देवरिया, सितम्बर 23 -- गौरीबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। घर के दरवाजे के लोहे के चैनल में उतरे करंट के चपेट में आकर एक किशोरी की मौत हो गई। किशोरी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। गौरीबाजार के बागापार निवासी आलोचना (15) पुत्री उमेश सोमवार देर शाम घर के दरवाजे पर खड़ी थी, तभी गेट के चैनल में उतरे करंट की चपेट में आ गई। करंट से झुलसी किशोरी को लेकर परिवार के लोग सीएचसी पहुंचे। गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज देवरिया रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आलोचना ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ती थी। एक भाई अनुराग व तीन बहनों रंजना , संजना में सबसे छोटी थी। पिता उमेश मजदूरी करके परिवार चलाते हैं। बेटी की मौत से मां रीता व परिवार के लोगों का बुरा हाल था। किशोरी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्...