हल्द्वानी, मई 29 -- हल्द्वानी। कांग्रेस नेता मनोज शर्मा ने धारी ब्लॉक के दुदुली गांव में करंट की समस्या के समाधान की मांग के लिए गुरुवार को अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन दिया। बताया कि दो दिन पहले पोल में करंट आने से खेत में जुताई कर रहे दो बैल चपेट में आ गए थे। जिसमें से एक की मौत हो गई। इस दौरान किसान ने किसी तरह अपनी जान बचाई। बताया कि क्षेत्र में करंट का खतरा बना हुआ है। ग्रामीण किसान को मुआवजा देकर समस्या के समाधान की मांग की गई। जल्द कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। एसई ने संबंधित अभियंताओं को जांच के आदेश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...