गाजीपुर, जुलाई 20 -- सादात, हिन्दुस्तान संवाद। बहरियाबाद थाना क्षेत्र के भाला खुर्द निवासी किराना व्यवसायी 35 वर्षीय दीपक बरनवाल पुत्र स्व: वागीश बरनवाल की शनिवार देर रात करंट की जद में आने से मौत हो गयी। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दीपक बरनवाल घर के बगल में स्थित किराना की दुकान रात में बंद करके जब घर पहुंचे तो इनवर्टर बंद था और बिजली नहीं थी। बिजली का बोर्ड ठीक करते समय वह करंट की जद में आ गया। जिससे मौत हो गई। परिजन उसे रायपुर बाजार स्थित निजी चिकित्सक के यहां ले गए, जहां चिकित्सकों ने जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया गया। उसके भाई लाल बहादुर बरनवाल की लिखित सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद मृतक की मां रमावती देवी और पत्नी खुशबू क...