चतरा, नवम्बर 30 -- चतरा, संवाददाता। समाहरणालय परिसर में रविवार को विद्युत का काम कर रहे एक निजी मजदूर की मौत करंट की चपेट में आने से हो गयी। मृतक मजदूर की पहचान बोकारो जिला के बड़की पुनू गांव निवासी 24 वर्षीय शिशुपाल कुमार के रूप में हुई है। उसे यहां के एक स्थानीय संवेदक के द्वारा चतरा लाया गया था, जिससे कार्य कराया जा रहा था। बताया जाता है कि चतरा का अंतु अग्रवाल के द्वारा चतरा भवन प्रमंडल का विद्युत से संबंधित व अन्य काम का ठेका लेते हैं। रविवार को समाहरणालय में उक्त बिजली मिस्त्री से काम करा रहे थे। लोगों का कहना है कि इनके द्वारा वायरिंग का ही काम कराने कहा है लेकिन वे कैसे बिजली के पौल पर उक्त युवक को चढ़ा दिया, किसी को समझ में नहीं आ रहा है। लोगों का कहना है कि अंतु अग्रवाल के द्वारा ही बोकारो से निजी बिजली मिस्त्री शिशुपाल कुमार को ल...