कन्नौज, जून 17 -- मानीमऊ। अलग अलग घटनाओं में बिजली के करंट की चपेट से निजी स्कूल की शिक्षिका समेत दो लोगों की मौत हो गई। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घटनाओं की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेजा है। पहली घटना मानीमऊ के उग्गा पुर्वा गांव में हुई जब गांव निवासी सर्वेश कटियार की पुत्री श्रद्धा कटियार 23 वर्ष रविवार की रात सोने के लिए कमरे में गयी । वहां रखा पंखा बंद था जिसका एक तार बोर्ड के बाहर निकला था। श्रद्धा ने जैसे ही तार को बोर्ड में लगाया तभी उसका हाथ बिजली तार के संपर्क में आ गया। इससे वह करंट की चपेट में आ गई। चीख पुकार सुनकर परिजन दौड़ कर मौके पर पहुंचे और उसे करंट की चपेट से छुड़ाया। आनन फानन में परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे वहां डाक्टरों ने श्रद्धा को मृत घोषित कर ...