बेगुसराय, सितम्बर 23 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पसपुरा मोहल्ला में सोमवार की देर शाम करंट की चपेट में दो किशार आ गये। इनमें से करंट की चपेट में फंसे किशोर को बचाने पहुंचा दूसरे किशोर की ही करंट से मौत हो गयी। जबकि जबकि पहला झुलसकर जख्मी हो गया। मृतक नगर निगम के वार्ड संख्या- 17 पसपुरा निवासी अजय मिश्रा का 15 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार था। जबकि जख्मी पसपुरा के ही विकास सिंह का 16 वर्षीय पुत्र आइस्क्रीम विक्रेता रोहित कुमार है। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। उसके बाद मंगलवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने बताया कि आइसक्रीम बेचकर थका-हारा पड़ोसी अपने घर लौटा था कि वह करंट की चपेट में आ गया। छटपटाते देख पड़ोसी छात्...