संभल, जुलाई 11 -- गांव ढड़वारा में गुरुवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से अचानक करंट नलकूप क्षेत्र में उतर आया। हादसे में ग्रामीण शिशुपाल की एक गाय और भैंस की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि जानवरों को बचाने दौड़ी उसकी पत्नी वीरेश गंभीर रूप से झुलस गई। बिजली लाइन से आए तेज करंट ने पहले जानवरों को चपेट में लिया और फिर जैसे ही वीरेश ने उन्हें बचाने की कोशिश की, वह भी करंट की चपेट में आ गई। परिवार के लोगों ने किसी तरह बिजली विभाग को सूचना दी और घायल महिला को निजी चिकित्सक के पास उपचार के लिए ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद गांव में आक्रोश है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई और मांग की कि विभाग इस हादसे के लिए उत्तरदायी अधिकारियों पर कार्रवाई करे और मुआवजा द...