जहानाबाद, जुलाई 16 -- अरवल, निज संवाददाता। कुर्था थाना क्षेत्र के कमरिया गांव में बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे बिजली करंट की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गयी। उक्त गांव निवासी 65 वर्षीय सुरेश चौधरी सड़क किनारे शौच करने के दौरान टूटे हुए बिजली के तार की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गयी। इस घटना की सूचना मिलते ही कुर्था थाने की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। इस संबंध में कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि टूटे हुए बिजली के तार में सटने से 65 वर्षीय सुरेश चौधरी की मौत हो गयी। शव को पोस्टमार्टम कराते हुए परिजन को सौंप दिया गया है। कुर्था थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में मृतक के परिजन के बयान के पर कुर्था थाना में यूडी केस दर्ज करते हुए आगे की कानूनी...