संतकबीरनगर, जून 8 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र की हैंसर बाजार पेट्रोल पंप के पास एक मकान में शनिवार की सुबह करंट की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। महिला स्नान के बाद जल चढ़ाने के लिए जल भरने के लिए मोटर चलाकर पानी लेने गई थी। वह नल में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आ गई। धनघटा थाना क्षेत्र के गाईं बसंतपुर गांव निवासी दिनेश हैंसर बाजार स्थित पेट्रोल पंप के सामने घर बनवाकर वर्षों से अपने परिवार के साथ निवास करते थे। शुक्रवार को उनकी पत्नी गुलाबी देवी ने एकादशी का व्रत रखा था। शनिवार की सुबह स्नान-ध्यान करने के बाद जल चढ़ाने के लिए मोटर से पानी ले रही थी। उसी दौरान उसमें प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आ गई और बुरी तरह से घायल हो गई। परिजनों ने तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैसर बाजार पहुंचाया। वहां पर ...