भभुआ, अप्रैल 18 -- वार्ड आठ में मृतक के घर के सामने विद्युत ट्रांसफॉर्मर के पास हुई घटना सूचना देकर बिजली आपूर्ति बंद कराई, जांच कर डॉक्टर ने मृत बताया (पेज तीन) चैनपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के हाटा शहर के वार्ड आठ में करंट की चपेट में आने से शुक्रवार को एक युवक की मौत हो गई। मृतक 18 वर्षीय देवा कुमार वार्ड आठ निवासी अमर गोंड का बेटा था। यह घटना तब हुई जब भूसा ढोकर रखने के बाद देवा बधार की ओर शौच के लिए जा रहा था। परिजनों के अनुसार, मृतक के घर के सामने विद्युत ट्रांसफार्मर है। वहां पर तार टूटकर गिरा था। शौच करने जाने के दौरान उसी तार की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है। करंट लगने के बाद मोहल्ले के लोग घटना स्थल पर पहुंचे। परिजनों भी आए। विद्युत बोर्ड को सूचना देकर बिजली आपूर्ति बंद कराई गई। शोरगुल होते सुने देवा के घर की महिलाएं बाहर...