बस्ती, अगस्त 21 -- बस्ती। थानाक्षेत्र के बबुरहिया निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक की खेत के मेड़ पर उगी घास साफ करते वक्त करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त शिक्षक जैसराम चौधरी निवासी बबुरहिया थाना कलवारी गौरिया गांव स्थित खेत में मेड़ को साफ करने के लिए गए थे। जैसराम मेड़ पर उगी घास को साफ करने के लिए हंसिया का प्रयोग कर रहे थे। पानी चलाने के लिए मेड़ के पास बिछाए गए केबल में प्रवाहित करंट की चपेट में आ गए। जैसराम के बेटे हरिश्चंद्र ने बताया कि शाम लगभग सात बजे तक घर पर वापस नहीं आने पर उनके नंबर पर फोन किया गया तो कॉल रिसीव नहीं हुई। काफी देर बीतने के बाद खोजते हुए खेत में पहुंचे तो वहां वह अचेत अवस्था में पड़े थे। लोगों ने फौरन रामजानकी मार्ग-कलवारी में स्थित सीएचसी बहादुरपुर ले गये। वहां स्थिति स्पष्ट नहीं होने...