प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 28 -- लालगंज/उदयपुर, हिंसं। पंखे का तार लगाते समय अलग-अलग घटनाओं में एक वृद्ध और एक वृद्धा की मौत जो गई। इससे दोनों घरों में कोहराम मच गया। लालगंज थाना क्षेत्र के नयापुरवा निवासी 65 वर्षीय बद्री प्रसाद सरोज घर पर अकेले रहते थे। उनके तीनों बेटे परिवार सहित बाहर रहते हैं। बद्रीप्रसाद सोमवार दोपहर घर के अंदर पंखे का तार लगा रहे थे। इस दौरान वह करंट की चपेट में आ गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घर में कोई न होने से किसी को काफी देर तक जानकारी नहीं हुई। शाम को पड़ोसी ने देखा तो ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोगों ने बाहर रह रहे बेटों को सूचना दी तो वे घर के लिए चल दिए। उदयपुर थाना क्षेत्र के ननौती निवासी रतिभवन की 73 वर्षीय पत्नी चंद्रकली सोमवार सुबह छह बजे फर्राटा पंखा बंद करने गईं। वह पंखे में उतरे करंट की चपेट में आकर ...