गाजीपुर, जुलाई 8 -- मरदह/जखनिया, हिन्दुस्तान संवाद। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में करंट की चपेट में आने से किसानों की मौत हो गई। पहली घटना मरदह थाना क्षेत्र के भोजापुर में हुई। वहीं दूसरी घटना भुड़कुड़ा कोतवाली के घटारो गांव में घटी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मरदह संवाद के अनुसार भोजापुर गांव में खेत में कृषि कार्य के दौरान पास से गुजर रहे एलटी विद्युत तार के चपेट में आने 60 वर्षीय कविलास खरवार अचेत होकर गिर गए। परिजन तत्काल अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उनके पुत्र जखनिया तहसील में कार्यरत लेखपाल पीयूष खरवार की तहरीर पर मरदह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जखनिया संवाद के अनुसार भुड़कुड़ा कोतवाली के तहत घटारो गांव में 55 वर्षीय निरहू चौहान रविवार की देर शाम बिजली आने पर घर के पास ...