दरभंगा, जुलाई 2 -- कुशेश्वरस्थान। थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में मंगलवार को करंट की चपेट में आने से एक विवाहिता की मौत हो गई। मृतका उक्त गांव के संतोष यादव की पत्नी फूल मणि देवी (30) थी। जानकारी के अनुसार फूल मणि देवी सुबह करीब नौ बजे खाना बनाने के लिए घट में मिट्टी की कोठी में रखा चावल निकालने के लिए गयी थी। बताया जा रहा है कि कोठी पर बिजली का टेबल पंखा रखा हुआ था। पंखा के तार को चूहे ने काट दिया था, जिससे कोठी में करंट प्रवाहित हो रहा था। फूल मणि ने जैसे ही मिट्टी की कोठी में हाथ डाला कि वह करंट की चपेट में आकर छटपटाने लगी और बेहोश होकर दूर जा गिरी। मौके पर मौजूद मृतका की बड़ी बेटी मां को छटपटाते हुए देखकर चिल्लाने लगी। हल्ला सुनकर परिवार के लोग आए और उसे ग्रामीण चिकित्सक के पास ले गये। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की...