मऊ, जून 29 -- मऊ, संवाददाता। सरायलखंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत हाजीपुर गांव में शनिवार को मकान के छत की ढलाई के दौरान लिफ्ट मशीन हाइटेंशन तार के संपर्क में आ गया। इससे करंट की चपेट में आने से लिफ्ट मशीन के मालिक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस शव कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। कोपागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत धवरियासाथ निजामु्दीनपुरा निवासी 27 वर्षीय महावीर पुत्र सिंहासन छत ढलाई में प्रयोग होने वाले लिफ्ट मशीन का संचालन करता था। शनिवार को सरायलखंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत हाजीपुर गांव में मकान के छत की ढलाई का काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक लिफ्ट मशीन हाइटेंशन तार के संपर्क में आ गया और करंट की चपेट में आने से महावीर गंभीर रूप से झुलस गया। आनन-फानन में उसको उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल ...