बुलंदशहर, जुलाई 12 -- सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव शहपानी में करंट की चपेट में आने से राज मिस्त्री की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव शहपानी निवासी अवनीश के मकान में निर्माण कार्य चल रहा है। जनपद मुजफ्फर नगर निवासी राज मिस्त्री इरफान मकान में निर्माण कार्य कर रहे थे। शुक्रवार की शाम में वह मकान के प्रथम तल पर लोहे का गाडर उठा रहे थे। इसी दौरान ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से गाडर के टकराने के कारण वह करंट की चपेट में आए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...