बांका, मई 22 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि पंजवारा के सीमावर्ती धोरैया थाना क्षेत्र के रणगांव के एक व्यक्ति की मौत बुधवार को करंट लगने से हो गई।जानकारी के अनुसार रणगांव निवासी रमेश सिंह उर्फ डब्बू सिंह ( 54 उम्र) पिता स्व मंटून सिंह को बुधवार को बिजली का जोरदार करंट लग गया।जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें अचेतावस्था में उपचार हेतु हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर पंजवारा पहुँचाया।जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. दिनेश कुमार ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।वहीं इस खबर को सुनते ही वहाँ लोगों भीड़ जुट गई।घटना की जानकारी मिलते ही रणगांव एवं पंजवारा से बड़ी संख्या में लोग अस्पताल परिसर पहुँचे।घटना के बाद से ही मृतक की परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।डब्बू तीन भाइयों में सबसे छोटा था।मृतक काफी मिलनसार व सामाजिक व्यक्ति था।उनकी शादी पंजवारा में ही हुई थी,उन...