मऊ, अगस्त 17 -- मधुबन, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकड़ीकोल गांव में शनिवार की शाम मुर्गी फार्म पर वायरिंग कार्य के दौरान सद्दोपुर गांव निवासी बिजली मैकेनिक करंट की चपेट में आ गया। मौके पर मौजूद लोग आनन-फानन में सीएचसी फतेहपुर मंडाव लेकर पहुंचे, जहां डाक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। थाना क्षेत्र अंतर्गत सद्दोपुर गांव निवासी 24 वर्षीय अमित गोंड पुत्र इंद्रजीत गोंड वायरिंग का काम करता था। शनिवार वह सिकड़ीकोल गांव स्थित एक मुर्गी फार्म पर वायरिंग का काम कर रहा था। इसी दौरान मोटर का कनेक्शन जोड़ते समय वह करंट की चपेट में आ जाने से एकाएक बेहोश होकर नीचे गिर गया। वहां पर मौजूद लोग आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर मंडाव ले गए और परिजनों को सूचना दी। वहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। हालांकि, परिज...