बलिया, जून 25 -- रतसर। क्षेत्र के जनऊपुर निवासी 28 वर्षीय मनोज शर्मा की बुधवार को करंट की चपेट में आने मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मनोज कारपेंटर का काम करता था और इसी से अपने परिवार का भरण पोषण करता था। आज वह गांव के मोहन पांडेय के घर में दरवाजा लगाने गये था तभी वहां लगे टेबल पंखा को अपनी तरफ घुमाते समय करंट की चपेट में आकर जमीन पर गिर गया। थोड़ी देर बाद आंगन में पेंट कर रहा पेंटर आया और स्थिति देख पहले प्लग निकाला और शोर मचाने लगा। आस-पास के लोगों के सहयोग से मनोज को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने परिवार का एकलौता कमाऊ सदस्य था, उसे दो पुत्र छह वर्षीय शिवम और दो वर्षीय श्...