देवरिया, मई 2 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। बनकटा थाना क्षेत्र के सोहनपुर निवासी एक युवक की शुक्रवार की सुबह सिकरहटा में करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मौत की खबर मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। युवक अपने परिवार का इकलौता था। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। बनकटा थाना क्षेत्र के सोहनपुर निवासी राजू मद्धेशिया (28) पुत्र रामधारी मद्धेशिया गांव पर रह कर टेंट हाउस आदि में मजदूरी का कार्य करता था। शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे के आसपास राजू सिकरहटा गांव में किसी के यहां लाइन बना रहा था, इसी दौरान बिजली का तार उसके हाथ में स्पर्श कर गया। करंट की चपेट में आकर वह बुरी तरह से झुलस गया। आनन-फानन में साथी इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपाररानी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर द...