मिर्जापुर, जुलाई 19 -- कछवां, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के दुनाई गांव में शुक्रवार को बच्ची को बचाने में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। बिजली का तार टूटकर जमीन पर गिरा था। घटना से आक्रोशित परिजनों ने लगभग डेढ़ घंटे बाद पुलिस को शव सौंपा। क्षेत्र के दुनाई गांव में शुक्रवार को गांव का एक व्यक्ति खंभे से बिजली का तार जोड़ रहा था। तार जोड़ने के बाद वह घर चला गया। उसी दौरान शार्ट सर्किट होने से बिजली का तार टूटकर जमीन पर गिर गया। तार में करंट प्रवाहित हो रहा था। पास में ही खेल रही एक बच्ची टूटकर गिरे तार के पास चली गई। तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आ गई। तभी गांव निवासी 22 वर्षीय राकेश राजभर पुत्र नंदलाल राजभर अपने खेत में धान की रोपाई कर रहा था। बच्ची को करंट की चपेट में देख दौड़ा और उसे बचा लिया, लेकिन खुद तार में प...