देवरिया, नवम्बर 9 -- सुरौली, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के परसा जंगल में शनिवार की शाम छट से सटकर गुजरे करंट की चपेट में आने से पांच वर्षीय एक मासूम की मौत हो गई। जबकि बचाने गई मां भी झुलस गई। उपचार के लिए मां को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया। गांव के मेघनाथ यादव के घर के पास से गुजर हाईटेंशन तार की पोल में कुछ दिन पहले कंबाइन ने ठोकर मार दिया था। जिसके चलते पोल व तार छत से सट गया था। शनिवार की शाम उनकी पांच वर्ष की बेटी अनन्या छत पर खेल रही थी। अचानक खेलते समय वह हाईटेंशन तार के पास चली गई और करट की चपेट में आ गई। यह देख मां सरोज देवी दौड़ी और बचाने का प्रयास की। वह भी करंट की चपेट में आ गई और झुलस गई। आसपास के लोग पहुंचे और मां-बेटी को करंट से अलग किया। लेकिन तब तक पांच वर्षीय मासूम की मौत हो चुकी थी। लोगों का कहना ह...