बाराबंकी, नवम्बर 23 -- फतेहपुर। क्षेत्र के ग्राम मुस्काबाद में पेड़ की डाल काटने के दौरान हाईटेंशन तार टूट कर गिर गया। जिसकी चपेट में आकर मां-बेटी करंट से झुलस गईं। जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। कोतवाली क्षेत्र के मुस्काबाद में कुछ लोग रविवार की सुबह जामुन के पेड़ की डाल काट रहे थे। इस बीच एक डाल का हिस्सा पास से गुजरी हाईटेंशन तार पर गिर गया। जिसके कारण तार टूटकर नीचे गिर गया। इसी वक्त खेत से लौट रही रूबी (28) व उसकी 2 वर्षीय पुत्री तार में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आ गई। यह देख आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने तार को हटाकर मां बेटी को छुड़ाया जिसके बाद दोनों को उपचार के लिए फतेहपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...