उन्नाव, मई 18 -- बांगरमऊ, संवाददाता। संडीला मार्ग स्थित एक ट्रेडर्स की दुकान में रविवार दोपहर इलेक्ट्रिक मशीन से सरिया काटते समय मजदूर करंट की चपेट में आने से झुलस गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। नाराज परिजनों ने फर्म मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए संडीला मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, मगर परिजन कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे। एसडीएम ने परिजनों को समझाकर फर्म पर कार्रवाई और शासन से सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन शांत हुए। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के अवस्थीखेड़ा गांव के रहने वाले कमलेश का 18 वर्षीय बेटा रामजी बांगरमऊ के संडीला मार्ग पर स्थित भैरवानंद मंदिर के निकट यश ट्रेडर्स में मजदूरी करता था। रविवार द...