देवरिया, नवम्बर 23 -- भाटपाररानी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बनकटा थाना क्षेत्र के अहिरौली बघेल गांव में रविवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। खेत जोतकर लौट रहे किसान कांता यादव करंट की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए, जबकि उनके एक बैल की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना सुबह करीब आठ बजे की है। अहिरौली बघेल निवासी कांता यादव खेत से लौटते समय भईयाजी के खेत के पास पहुंचे, जहां 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार टूटकर गिरा हुआ था। इसी दौरान उनके दोनों बैल तार की चपेट में आ गए। करंट लगने से एक बैल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा बैल घायल हो गया। किसान कांता यादव ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बच निकले। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही का आरोप लगाते हुए भाटपाररानी-रतसिया मुख्य मार्ग को करीब एक घंटे तक जाम कर द...