सुल्तानपुर, सितम्बर 27 -- सुलतानपुर। पशुशाला में बिजली का तार जोड़ रहा 58 वर्षीय व्यक्ति करंट की चपेट में आ गया। गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं कोतवाली देहात क्षेत्र में बलिया जिले का निवासी युवक लैपटाप चार्ज करते समय करंट की चपेट में आ गया। उसे मेडिकल कालेज ले जाया गया। वहां उसकी भी मौत हो गई। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के वैनी निवासी प्रकाश चंद्र पांडे शनिवार को घर के निकट स्थित पशु शाला में बिजली का तार जोड़ रहे थे। अचानक तार सीने में छुआ और वह करंट की चपेट में आ गए। करंट के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल एंबुलेंस की मदद से लंभुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषि...