एटा, जनवरी 23 -- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित रखे 250 केवीए का ट्रांसफार्मर को जमीन पर नीचे गिरा कर चोरों ने ट्रांसफार्मर में से तेल सहित अंदर का सारा सामान चोर चोरी कर ले गए। लाइन मैंन ने बताया कि कस्बा के नगला पड़ाव स्थित रखे 250 केवीए ट्रांसफार्मर को रात्रि में पहले चुराने का प्रयास किया गया। चोरों की ओर से रात्रि 11 बजे करीब मोहल्ला पठानान, नगला पड़ाव की विद्युत सप्लाई चली गई थी वहीं इसके बाद इस ट्रांसफर को निशाना बनाया गया। थाना पुलिस की ओर से लगाए गए कैमरों में चोरों की गाड़ी तो दिखाई पड़ी। घटना नहीं दिखाई दी जबकि घटना स्थल से मात्र 15 मीटर दूरी पर कैमरा लगा हुआ है। कैमरों में पुलिस भी रात्रि घटना स्थल के पास निरीक्षण करते हुए दिखाई पड़ रही है। जेई अतर सिंह ने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा ट्रांसफार्मर का कीमती सामान चोरी कर लिया ...