पूर्णिया, सितम्बर 19 -- बायसी, एक संवाददाता।बायसी थाना क्षेत्र के श्रीपुरमल्लाटोली पंचायत के चोचा मजार के समीप बुधवार को दिन के करीब दो बजे ट्रक के ऊपर चढ़ने के दौरान करंट से ट्रक चालक की मौत हो गयी। ग्रामीणों ने बताया कि चालक से ट्रक से बालू खाली करने के बाद मजार के समीप सड़क किनारे खड़ी ट्रक पर चढ़ने के क्रम में बिजली तार के संपर्क में आ गया जिससे करंट लगने से मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही डेंगराह ओपी अवर निरीक्षक अमित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि मृतक ट्रक चालक मतिबुल शेख उम्र 30 वर्ष जो पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद निवासी अजीजुल शेख का पुत्र था। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है एवं आगे की कार्रवाई जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...