अररिया, अगस्त 17 -- भरगामा। निज संवाददाता सिरसिया कला पंचायत अंतर्गत जेबीसी नहर पुलिया के दक्षिणी भाग में स्थित एक बिजली पोल मे लगी अर्थिंग के संपर्क में आने से दो बैल की मौत हो गई । बताया जाता है कि दोनो बैल पोल के समीप घास चर रहे थे । चारा खाने खाते दोनो बैल अचानक बिजली के खंभे के पास अर्थिंग के खुले तार के संपर्क में आ गए। बैल को करंट लगते ही एक जोरदार आवाज निकली और बैल वही गिर गए। पीड़ित पशुपालक महेंद्र यादव ने बताया कि दोनों बैल उनके परिवार के जीवन-यापन का मुख्य साधन थे। उनकी मौत से न केवल आर्थिक नुकसान हुआ है, बल्कि खेती-बाड़ी पर भी गहरा असर पड़ेगा। वही ग्रामीण आशीष कुमार यादव , युवा नेता बबलू रजक आदि ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि समय रहते तारों की मरम्मत और रख रखाव नहीं होने के कारण आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती रहत...