रामपुर, सितम्बर 8 -- मसवासी। कोसी नदी के खादर में घास चराने के दौरान किसान के दो बैल करंट की चपेट में आकर मौत के मुंह में समा गए। गनीमत रही कि किसान बाल-बाल बच गया। बैलों की मौत से गरीब किसान के सामने रोज़ी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। जानकारी के अनुसार, रहमतगंज गांव निवासी बृजकिशोर उर्फ बिरजा रोज की तरह रविवार की दोपहर बाद अपने बैल चराने के लिए कोसी नदी के खादर में गया था। बताया जाता है कि अचानक क्रशर के पास मार्ग किनारे फैले तारों में करंट फैल गया। इसी दौरान बृजकिशोर के दोनों बैल करंट की चपेट में आ गए और तड़प-तड़प कर मौके पर ही मर गए। घटना को देखकर किसान दहशत में आ गया। किसान के शोर मचाने पर ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। किसान बैलगाड़ी के जरिए परिवार का पालन पोषण करता था। बैलों की मौत से परिवार के आगे भरण-पोषण का संकट गहरा गया है। ग्रामी...