छपरा, जुलाई 28 -- दाउदपुर(मांझी)। दाउदपुर थाना क्षेत्र के नसीरा टोला में भगवान राय के दालान के बरामदे में बांधी गई दो दुधारू गायों की करंट लगने से मौत हो गई। पशुपालक ने बताया कि दो माह पहले रात में तेज आंधी-पानी के दौरान दालान के ऊपर से गुजरा एलटी तार के साथ उत्तरी हिस्से में गाड़ा गया बिजली का पोल टूटकर दालान के ऊपर गिर गया था। इसकी जानकारी बिजली विभाग के जेई समेत सम्बंधित कर्मी को दे दी गई थी। मगर विभाग ने कोई ध्यान नही दिया। उसके बाद किसी तरह बांस के सहारे लटक रहे केबल युक्त तार से बिजली सप्लाई की जा रही थी। बाद में केबल युक्त तार घिसकर करकटनुमा दालान के सम्पर्क में आ गया था जिसकी जानकारी नही थी। सोमवार को कुछ देर पहले बिजली कटी हुई थी। दालान के बरामदे में दोनों गायों को बांधा गया था। थोड़ी देर बाद बिजली के आते हीं दालान के खंभे में प्रव...