मिर्जापुर, अगस्त 8 -- मिर्जापुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के पिपराडाड़ गांव में करंट की चपेट में आने से दुकानदार की मौत हो गई। गांव निवासी सुनील निषाद के मकान के बाहर बिजली का तार टूट कर गिरा था। जैसे ही वह घर से बाहर निकले। टूटकर गिरे तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आने वह गंभीर रुप से झुलस गए। परिजनों ने आनन-फानन में सुनील को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डाक्टरों ने सुनील को मृत घोषित कर दिया। मृत सुनील की कछवां के पसियाही जलालपुर में मोबाइल की दुकान है। गुरुवार की शाम लगभग पांच बजे घर से दुकान जाने के लिए निकले थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...