गोपालगंज, जुलाई 22 -- लोहे के दरवाजे में दौड़ रहे करंट से हुआ हादसा विशंभरपुर थाना क्षेत्र के दुर्ग मटिहानिया गांव की घटना कुचायकोट। एक संवाददाता जिले के विशंभरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्ग मटिहानिया गांव में मंगलवार को एक तीन वर्षीय मासूम बच्ची की करंट लगने से मौत हो गई। मृत बच्ची गांव के रमेश कुशवाहा की पुत्री आयुषी कुमारी थी। परिजनों के मुताबिक आयुषी घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान वह लोहे के दरवाजे के संपर्क में आ गई। उस दरवाजे में बिजली का करंट प्रवाहित हो रहा था। दरवाजे को छूते ही बच्ची करंट की चपेट में आकर जमीन पर गिर पड़ी। उसकी चीख सुनकर परिजन दौड़े और उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल ले गए। वहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। गांव में...