लखीमपुरखीरी, सितम्बर 18 -- खेत से केला लादकर निकली डीसीएम एचटी लाइन से टच कर गई। इससे करंट उतर आया। करंट की चपेट में आने से डीसीएम चालक करंट की चपेट आकर झुलस गया। परिजन तुंरत उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के रग्घू सिंह पुरवा निवासी 40 वर्षीय प्रमोद कुमार ने गांव के बाहर खेत में केले की फसल लगायी है। मंगलवार को केला की फसल तोड़कर डीसीएम में लोड किया गया। देर शाम डीसीएम केला लादकर निकल रही थी। तभी रास्ते पर एचटी लाइन का तार डीसीएम में छू गया। यह देख लोगों ने शोर मचाया तो ड्राइवर ने उसको पीछे कर लिया। जिससे तार तो छूट गया। बताया जाता है कि इसी बीच डीसीएम के पीछे चल रहे प्रमोद का हाथ डीसीएम में टच हो गया। हाथ टच होते ही प्रमोद को करंट लग गया।...