प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 30 -- प्रतापगढ़। कंधई थाना क्षेत्र के पूरे घना गांव निवासी 45 वर्षीय राकेश कुमार वर्मा मुंबई में टैक्सी चलाता था। वह इस बीच साढ़ू के घर आयोजित शादी समारोह में आया था। रविवार शाम वह घर के अंदर कमरे में लगे विद्युत बोर्ड में प्लग लगा रहा था। इसी दौरान करंट की चपेट में आने से झुलस कर जमीन पर गिर गया। परिजन उसे मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजन शव लेकर घर चले आए। उसकी मौत से पत्नी आशा देवी सहित परिजनों में चीत्कार मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...