अलीगढ़, दिसम्बर 7 -- अलीगढ़। बन्नादेवी थाना क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आकर झुलसे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस के अनुसार यह घटना दो नवंबर को हुई थी। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के बुद्धविहार कॉलोनी निवासी 21 वर्षीय तरुण कुमार पुत्र हरी सिंह घर की छत पर था। किसी सामान को उठाने के दौरान वह मकान के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। इंस्पेक्टर एसपी सिंह ने बताया कि युवक का पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजनों की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...