सीतामढ़ी, नवम्बर 28 -- शिवहर। शिवहर नगर परिषद क्षेत्र की बालू मंडी के निकट गुरुवार सुबह करंट लगने से जेसीबी चालक की मौत हो गई। चालकर रंजीत पासवान (35) गयाजी जिले के जोसिया गांव का रहने वाला था। वह यहां बुडको के माध्यम से कार्यरत निर्माणाधीन एंजेंसी में काम करता था। गुरुवार सुबह बालू मंडी के निकट महुअरिया और जज कॉलोनी की ओर जानेवाली सड़क पर बालू लदा ट्रक फंसा था। रंजीत ट्रक को जेसीबी से निकालने गया था। इसी क्रम में तार के संपर्क में जेसीबी आ गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही शिवहर सदर के थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर रंजीत को सदर अस्पताल पहुंचाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को सूचना दी गई है। वे पहुंचने वाले हैं। इसके बाद शव सौंप दिया जाएगा। बताया जाता है कि मृ...