भभुआ, जून 11 -- घटना के आधा घंटा बाद परिजनों की अचेत पड़ी महिला पर पड़ी नजर चांद सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने जांच कर बताया मृत (पेज तीन) चांद, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के जिगिना गांव में बुधवार की दोपहर करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका 45 वर्षीया जोखनी देवी जिगिना निवासी राधे राम की पत्नी थी। चांद सीएचसी में आए निहोर राम व चिंतामणि राम ने बताया कि जोखनी देवी बक्सा पर पैर रखकर आलमीरा से कोई सामान उतारना चाह रही थी। लेकिन, टीन के बक्सा पर टूटकर गिरे करंट प्रवाहित तार पर उसकी नजर नहीं पड़ी। उसने जैसे ही पैर रखा करंट का जोरदार झटका लगा होगा, जिससे वह वहीं पर गिर पड़ी। उक्त लोगों ने बताया कि घटना के दौरान परिवार के सदस्य सोए थे। घटना के आधार घंटा बाद अचेत पड़ी जोखनी पर नजर पड़ी। तार को टूटा देख उन्हें करंट लगने की ब...