उन्नाव, मई 27 -- उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर सरोसी के बसधना गांव में सोमवार सुबह करंट लगने से किशोरी की मौत हो गई। बसधना गांव निवासी सत्तरह वर्षीय नैन्सी सुबह अपने घर के एक कमरे में फर्राटा पंखा चलाने गई थी। पंखे की वायरिंग में खराबी थी और उसका तार कटा हुआ था। जैसे ही नैन्सी ने पंखा चलाने का प्रयास किया, उसका पैर कटे हुए तार से छू गया। करंट लगते ही वह जोरदार झटके के साथ जमीन पर गिर पड़ी और उसी दौरान चल रहा पंखा भी उसके ऊपर गिर गया। हादसे के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था। नैन्सी की मां ममता वट सावित्री पूजा के लिए गांव के ही वट वृक्ष के नीचे गई हुई थीं, जबकि अन्य परिजन खेतों और कामकाज में व्यस्त थे। अकेले घर पर मौजूद नैन्सी करीब 45 मिनट तक पंखे के नीचे दबी पड़ी रही। जब उसकी मां पूजा करके लौटीं तो बेटी को बेहोश हालत में देखकर चीख...