अयोध्या, जून 21 -- करंट की चपेट में आने से चार गंभीर वर्षीय बालक की हालत गंभीर हो गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान हालत में सुधार न होने पर बालक को परिजनों ने ट्रामा सेंटर दर्शन नगर में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना हैदरगंज थाना अंतर्गत मटौना गांव की है। शुक्रवार की शाम 5 बजे के आसपास गांव के महेश यादव के घर में विद्युत करंट की चपेट में आने से 4 वर्षीय बालक अक्षित की हालत गंभीर हो गई। आनन फानन में परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगंज पहुंचे। जहां मौजूद डॉ अब्दुल कादिर,फार्मासिस्ट विनय सिंह ने प्राथमिक उपचार करने के बाद ट्रामा सेंटर दर्शन नगर के लिए रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...