उन्नाव, जून 30 -- असोहा। एचटी लाइन सही करते समय करंट की चपेट में आने से बिजली खंभे से गिरकर रविवार शाम निजी बिजली कर्मी की मौत हो गई। परिजन बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते रहे। पुलिस ने परिजनों को आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना क्षेत्र के गुरबक्सखेड़ा गांव के रहने वाले स्व. नंद किशोर का तीस वर्षीय बेटा मनोज रावत बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ निजी तौर पर कार्य करता था। रविवार शाम पड़वाखेड़ा उपकेंद्र के दरसवां फीडर के लालाखेड़ा चौराहा स्थित बखारी हार बाबा मंदिर के पास मनोज एचटी लाइन में लगे पोल में चढ़कर काम कर रहा था। तभी अचानक सप्लाई आ जाने से वह करंट की चपेट में आ गया और पोल से नीचे गिरकर जख्मी हो गया। ग्रामीण घायल मनोज को लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां डाक्टर ने उसे ...