भभुआ, सितम्बर 29 -- चांद के दुगुथुआ गांव के बधार में कर रहा था खाद का छिड़काव धान के खेत में गिरे तार पर नजर नहीं पड़ने की वजह से हुई घटना (पेज तीन) चांद, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के दुगुथुआ गांव के बधार में सोमवार की दोपहर धान की फसल में खाद का छिड़काव कर रहे एक वृद्ध मजदूर की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक 58 वर्षीय महातिम बिंद चंदोश मड़ई गांव का निवासी था। यह हादसा तब हुआ जब खेत में में गिरे करंट प्रवाहित तार पर उसकी नजर नहीं पड़ी और वह उसके संपर्क में आ गया। इस घटना को देख पास में खाद का छिड़काव कर रहे दूसरे मजदूर ने शोर मचाया तो आसपास में रहे किसान और ग्रामीण पहुंचे। उसे तुरंत चांद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां के चिकित्सक ने उसके स्वास्थ्य की जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर चांद थाना के दारोगा...