कौशाम्बी, मई 30 -- सरायअकिल थाने के कोटिया गांव में गुरुवार शाम घर में काम कर रहा एक किशोर करंट की चपेट में आ गया। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। चीख पुकार सुनकर मौके पर जुटे परिजनों ने उसे इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया। कोटिया गांव निवासी मिठाई लाल पाल की मौत करीब पांच साल पहले बीमारी के कारण हो चुकी है। उनका मकान प्रयागराज-कौशांबी तपोस्थली मार्ग के फोरलेन की अधिग्रहण के जद में है। गुरुवार को उनका 13 वर्षीय बेटा प्रभुत पाल भूमि अधिग्रहण के दौरान टूटे मकान का मलबा हटा रहा था। वह मकान के पीछे के कमरे के मलबे से निकली सरिया रख रहा था। इसी दौरान सरिया मकान के समीप से गुजरी हाईटेंशन लाइन के तार में छू गई। इससे तार में दौड़ रहे करंट की जद में आने से किशोर गंभीर रूप से झुलस गया। आसपास रहे लोगों की नजर पड़ी तो बिजली बंद कराकर किशोर को...