मुजफ्फर नगर, अगस्त 4 -- कस्बे में सुबह के समय बाइक पर दूध लेने जा रहे कपड़ा व्यापारी की करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी। वहीं शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लद्वावाला में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। कस्बे के लोकेश गोयल उर्फ राजू (50) पुत्र पुरुषोत्तम सोमवार की सुबह बाइक पर सवार होकर दूध लेने के लिए जा रहा था। ठाकुरद्वारा मंदिर के पास सड़क पर पड़े हुए बिजली के अर्थ के तार की चपेट में आकर गिर गए। चोट लगने के कारण वह बेहोश हो गए। आसपास के लोगो ने उसे निजी चिकित्सक के भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौजूद लोगो ने बिजली के करंट से मौत का आरोप लगाकर बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। सूचना पर थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने मृतक के घर पहुंचकर पूछताछ की। जहां परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।...