महाराजगंज, अप्रैल 26 -- घुघली, हिन्दुस्तान संवाद। घुघली क्षेत्र के घुघली बुजुर्ग में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। एक घर के हैंडपंप में लगे मोटर से करंट उतर गया। करंट की चपेट में आने से एक युवक नल में ही चिपक गया। बचाने गया उसका भाई करंट के झटके से दूर जा गिरा। युवक की भाभी भी करंट के झटके से गिर गई। आनन-फानन में नल से चिपके युवक को किसी तरह अलग कर तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने दुर्गेश को मृत घोषित कर दिया। घुघली बुजुर्ग निवासी दुर्गेश (24) पुत्र कैलाश साहनी अपने घर में लगे हैंड पंप से पानी पीने गया। उसके नल में ही बिजली का मोटर लगा है। कहीं तार के संपर्क में आने से हैंडपंप में करंट प्रवाहित हो रहा था। जैसे ही दुर्गेश ने पंप चलाना चाहा कि वह उसी में चिपक गया। भाई को हैंडपंप से चिपका देख उसका छोटा भाई रितेश उसे बचाने दौड...