जमुई, नवम्बर 24 -- जमुई। निज संवाददाता सदर थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव में सोमवार को करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक ताजपुर गांव निवासी नगीना चौधरी था। परिजन द्वारा बताया गया कि मृतक मसुदन चौधरी अपने घर में मोबाइल चार्ज कर रहा था। इसी दौरान बिजली बोर्ड के टूटे तार की चपेट में आ गया और वह बेहोश होकर गिर गया। परिजन के द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां जांच के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि मृतक नगीना चौधरी मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। मृतक को पांच पुत्री और एक पुत्र हैं। नगीना चौधरी की मौत के बाद परिजनों में मातम छा गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...