प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 11 -- कुंडा, संवाददाता। ई-रिक्शा की बैटर चार्ज करते समय अचानक करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। घबराए परिजन उसे अचेतावस्था में सीएचसी ले गए तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुंडा थाना क्षेत्र के रैयापुर गांव निवासी कलेसर का 45 वर्षीय बेटा राम नरेश ई-रिक्शा चलाता था। सोमवार सुबह घर से ई-रिक्शा लेकर चला तो बैटरी डिस्चार्ज होने पर वह उसे चार्ज करने लगा। जैसे ही उसने प्लग बोर्ड में लगाया तो अचानक करंट की चपेट में आ गया और चीख मारकर गिर पड़ा। परिजन दौड़े तो किसी तरह उसे करंट से अलग किया, लेकिन तब तक वह अचेत हो चुका था। घबराए परिजन उसे सीएचसी ले गए, यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के मौत की खबर मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया। राम नरेश की मौत को लेकर उसकी...