देवरिया, मई 30 -- रामपुर कारखाना (देवरिया), हिन्दुस्तान संवाद वायरिंग पूरा करने के बाद मेन लाइन से सप्लाई जोड़ते समय इलेक्ट्रीशियन करंट की चपेट में आ गया। इस घटना में उसकी मौत हो गई। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए युवक के शव को लेकर घर चले आए। नगर पंचायत रामपुर कारखाना के गुदरी बाजार निवासी आदित्य मद्धेशिया (20) इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। गुरुवार को वह दो-तीन अन्य कामगारों के साथ रामपुर कारखाना के धुस मोहल्ले पर एक व्यक्ति के यहां वायरिंग का काम कर रहा था। वायरिंग का काम पूरा होने के बाद चेक करने के लिए वह मेन लाइन जोड़ने के लिए गया। तार जोड़ने के दौरान बिजली आ जाने से वह मेन लाइन के करंट की चपेट में आ गया। चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गया और मूर्छित हो गया। साथ काम करने वाले कामगारों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी पहुंचाय...