बुलंदशहर, अगस्त 4 -- करंट की चपेट में आने से संयुक्त चिकित्सालय के आउट सोर्सिंग कर्मी की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। संयुक्त चिकित्सालय प्रशासन ने बताया कि शनिवार की रात चिकित्सालय के आउट सोर्सिंग कर्मी अमित कुमार (40वर्ष) को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि घर में फाल्ट ठीक करते समय वह करंट की चपेट में आने से बेहोश हो गए थे। अमित कुमार मूल रूप से बीबी नगर के निवासी थे। नगर में वह मोहल्ला पक्का बाग में परिवार के साथ रहते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...