प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 18 -- कुंडा, संवाददाता। खेत में काम करने के दौरान करंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई। अधेड़ के मौत को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नवाबगंज थाना क्षेत्र के मिल्किया गांव निवासी 54 वर्षीय प्रदीप कुमार प्रजापति बुधवार शाम करीब 3:30 बजे पानी भरे खेत में काम कर रहा था। तभी बिजली आने के कारण पानी में करंट दौड़ गया। वह करंट की चपेट में आया तो मौके पर ही उसकी मौत हो गई। अधेड़ के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के बेटे राज कुमार प्रजापति की तहरीर पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ संतोष सिंह ने कहा कि खेत में काम करते समय करंट से प्रदीप की जान गई है। बेटे की तहरीर पर शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...